उत्तराखंड

समर्थ पोर्टल स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए पंजीकरण तिथि बढ़ी, अब 10 जुलाई तक मौका..

समर्थ पोर्टल स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए पंजीकरण तिथि बढ़ी, अब 10 जुलाई तक मौका..

 

उत्तराखंड: प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है। अब वे 10 जुलाई तक समर्थ पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। यह निर्णय उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर लिया गया है। विभाग ने पंजीकरण तिथि को बढ़ाते हुए छात्रों को अंतिम अवसर प्रदान किया है ताकि अधिक से अधिक योग्य अभ्यर्थी उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश ले सकें। छात्रों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर पोर्टल पर जाकर आवश्यक विवरण भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करें।

प्रदेश में कई छात्र-छात्राएं समय पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कर सके थे। इन छात्रों को राहत देते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने पंजीकरण की अंतिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 10 जुलाई कर दिया है। उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है ताकि कोई भी पात्र छात्र-छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर से वंचित न रह जाए। विभाग के अधिकारियों के अनुसार पंजीकरण से छूटे छात्रों की संख्या को देखते हुए यह समयवृद्धि की गई है। छात्रों से आग्रह किया गया है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना शीघ्र समर्थ पोर्टल http://www.samarth.ac.in पर जाकर अपना पंजीकरण पूर्ण करें।

प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए छात्रों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। समर्थ पोर्टल पर अब तक कुल 57,571 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। इनमें से 52,746 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में विषय एवं संस्थान का विकल्प भी भर दिया है, जिससे प्रवेश प्रक्रिया को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जा सके। कुमाऊँ विश्वविद्यालय में 23,914, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में 18,997 एवं ⁠सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लिए 9835 छात्र-छात्रओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। बढ़ते आवेदन को देखते हुए पंजीकरण की अंतिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 10 जुलाई कर दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह छात्रों को एक अंतिम अवसर देने की दिशा में उठाया गया कदम है।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top