उत्तराखंड

दून में रियलिटी डेवलपर्स पर पड़ा छापा, 21 लाख बरामद..

दून में रियलिटी डेवलपर्स पर पड़ा छापा, 21 लाख बरामद..

 

 

 

 

उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रिय हुई चुनाव आयोग की प्रवर्तन एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इस कड़ी में मंगलवार को सीजीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने सहस्त्रधारा रोड पर रियलिटी डेवलपर्स में छापा मारकर 21 लाख 28 हजार रुपये कैश बरामद किया। आपको बता दे कि सूचना मिलने पर सीजीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने डिप्टी डायरेक्टर पंकज मिश्रा के नेतृत्व में सहस्त्रधारा रोड स्थित रियलिटी डेवलपर्स के प्रतिष्ठान पर छापा मारा।

 

छापेमारी के दौरान जब टीम ने जांच की तो इतनी भारी मात्रा में कैश देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। जिसके बाद मौके पर नोटों की गिनती की गई तो यह 21.28 लाख रुपये थे। तुरंत सीजीएसटी के अधिकारियों ने यह पैसा जब्त करते हुए इसकी सूचना आयकर विभाग को भेजी।

 

अब आयकर विभाग की टीम कार्रवाई अमल में लाएगी। छापा मारने वाली सीजीएसटी इंटेलीजेंस की टीम में एडिशनल असिस्टेंट डायरेक्टर सुनील शाह, अजीत तिवारी, विकास शुक्ला, अरुण खत्री, इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर संदीप बुटोला, इक्शवांशु नोटियाल, सुंदर और सुधीर कुमार शामिल रहे।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top