उत्तराखंड

कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज जरूर लगाएं..

कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज जरूर लगाएं..

पूर्ण टीकाकरण की कवायद तेज, सबसेंटर वार चलेगा टीकाकरण अभियान..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के टीकाकरण की द्वितीय डोज के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए समस्त जनपदवासियों से निर्धारित अवधि के बाद कोविड के टीके की दूसरी डोज अनिवार्य रूप से लगाने की अपील की है। वहीं, विभाग ने टीकाकरण की रफ्तार तेज करने के लिए सबसेंटरवार टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय भी लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ बीके शुक्ला ने बताया कोविड-19 टीके की दोनों डोज लेने के बाद ही कोविड टीकाकरण पूर्ण होगा। उन्होंने कोवैक्सीन की पहली डोज लेने वाले लाभार्थियों से 28 दिन बाद व कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले लाभार्थियों से 84 दिन बाद अनिवार्य रूप से दूसरी डोज लगवाने की अपील की है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए अब स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेंद्र के सप्ताह में नियमित टीकाकरण दिवस बुधवार व शनिवार को छोड़ अन्य पांच दिन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। बुधवार व शनिवार को नियमित टीकाकरण का कार्य संपादित किया जाएगा।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top