उत्तराखंड

पूर्व सीएम हरीश रावत को मंच पर चाकू से मारने की कोशिश..

पूर्व सीएम हरीश रावत के कार्यक्रम में मंच पर चाकू लेकर पहुंचा शख्स, मचा हड़कंप..

पीएम मोदी की सुरक्षा चूक के बाद अब पूर्व सीएम हरीश रावत की सुरक्षा में चूक..

 

 

 

ऊधम सिंह नगर में एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में एक शख्स चाकू लेकर रावत के मंच पर पहुंच गया।

 

 

उत्तराखंड: ऊधम सिंह नगर में एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में एक शख्स चाकू लेकर रावत के मंच पर पहुंच गया। इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं में अफरातफरी मच गई।

आनन-फानन में कार्यकर्ताओं ने उस शख्स को पकड़ा और उससे चाक़ू छीना। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिलीप सिंह कुंवर का कहना हैं कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर चाकू लहराने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत भी मौजूद थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

सरकार आई तो एक हफ्ते में निकालेंगे सरकारी भर्तियां: रावत

वहीं हल्दूचौड़ (नैनीताल) में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना हैं कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर एक सप्ताह के भीतर तमाम सरकारी विभागों में भर्तियां शुरू कर दी जाएंगी। मातृ शक्ति को स्वयं सहायता समूह से जोड़ते हुए उन्हें घर बैठे आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

मोटाहल्दू के भवान सिंह नवाड़ गांव में आयोजित कांग्रेस की जनसभा में हरीश रावत ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने पांच सालों में कोई काम नहीं किया। अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री घूम-घूम कर आश्वासनों का पिटारा खोल रहे हैं। कांग्रेस के शासनकाल में बनाए गए स्टेडियम की घास सुखाने के अलावा और कोई काम नहीं हो पाया।

 

सरकार ने स्वरोजगार तक के अवसर समाप्त कर दिए हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का कहना हैं कि 700 से अधिक किसानों की मौत की जिम्मेदार भाजपा को अब भी शर्म नहीं आ रही है, जहां किसान और गरीब तबके का व्यक्ति अत्यधिक परेशान है। सरकार देश को पूंजीपतियों की हवाले करने में मशगूल है।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top