देश/ विदेश

भगवान जगन्नाथ की ‘बहुदा जात्रा’ से पहले लगाया गया कर्फ्यू..

भगवान जगन्नाथ की 'बहुदा जात्रा' से पहले लगाया गया कर्फ्यू..

भगवान जगन्नाथ की ‘बहुदा जात्रा’ से पहले लगाया गया कर्फ्यू..

देश-विदेश: ओडिशा में पुरी जिले के प्रशासन ने भगवान जगन्नाथ की ‘बहुदा जात्रा’ से पहले सोमवार शाम से मंदिर नगरी में कर्फ्यू लगा दिया हैं। यह यात्रा मंगलवार को निकलेगी। अधिकारियों का कहना हैं कि प्रशासन ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें भी तैनात की हैं। पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने कहा कि पुरी शहर में 19 जुलाई की रात 8 बजे से 21 जुलाई की रात 8 बजे तक दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा-144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया है, ताकि ग्रैंड रोड और इससे सटे भवनों की बालकनियों और छतों पर लोगों को जुटने को प्रतिबंधित किया जा सके।

 

पुरी के पुलिस अधीक्षक (SP) कंवर विशाल सिंह का कहना हैं कि “हमने ग्रैंड रोड पर व्यक्तियों की औचक जांच करने के लिए टीमों को तैनात किया है ताकि कर्फ्यू के आदेश का उल्लंघन करने वालों को पकड़ा जा सके। उन्होंने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिलाधिकारी के साथ हिस्सा लिया था।

 

सिर्फ स्थानीय लोगों को आने-जाने की अनुमति…

एसपी ने कहा कि पवित्र शहर में अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। केवल सेवादारों, चयनित अधिकारियों को ही उत्सव में भाग लेने की अनुमति होगी और इस आयोजन में जनता की भागीदारी पर सख्त प्रतिबंध है। इस बीच, एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पुरी शहर के सभी प्रवेश स्थलों को सील कर दिया है और केवल स्थानीय निवासियों को सत्यापन के बाद आने-जाने की अनुमति है।

 

ग्रैंड रोड के दोनों ओर के सभी होटल, लॉज और गेस्ट हाउस बंद कर दिए गए हैं। कुमार का कहना हैं कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बहुदा जात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। बैठक में भगवान बहुदा जात्रा (20 जुलाई), सुना बेशा या स्वर्ण पोशाक (21 जुलाई) और नीलाद्रि बीजे या मंदिर में वापसी (23 जुलाई) अनुष्ठान करने के लिए एक विस्तृत खाका तैयार किया गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top