उत्तराखंड

क्रौंच पर्वत पर स्थापित की जायेगी बजरंबली की मूर्ति..

क्रौंच पर्वत पर स्थापित की जायेगी बजरंबली की मूर्ति..

 

 

रुद्रप्रयाग। कार्तिकेय मंदिर समिति की ओर से कुमार लोक क्रौंच पर्वत पर भैरवनाथ मंदिर के समीप बजरगबली की मूर्ति स्थापित की जा रही है। जनकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न नेगी ने बताया कि भक्तों के आग्रह पर कार्तिक स्वामी में बंजरगबली की विशालमूर्ति स्थापित करने की तैयारी हो चुकी है। मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम तीन अप्रैल से विधि विधान के साथ कुमार लोक कार्तिक स्वामी में शुरू होगा। जिसमें पंचाग पूजा से शुभारंभ होकर हवन किया जायेगा। चार अप्रैल को अखण्ड रामायण के साथ पांच अप्रैल को इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन किया जायेगा। इसी दिन प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष होने वाले 11 दिवसीय महायज्ञ और कथा प्रवचन का दिन भी समिति की ओर से घोषित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के 362 गावों के भक्तों और मन्दिर समिति द्वारा विगत कई वर्षो से प्रतिवर्ष विश्वकल्याण और क्षेत्रीय जनता की सुख समृद्धि की कामना के लिए कार्तिक स्वामी मन्दिर में यह आयोजन होता आया है। समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न नेगी ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पूण्य अर्जित करने की अपील की है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top