उत्तराखंड

नरेंद्रनगर और ऋषिकेश सौंदर्यीकरण के लिए शासन ने जारी किया 70 करोड़ का बजट..

नरेंद्रनगर और ऋषिकेश सौंदर्यीकरण के लिए शासन ने जारी किया 70 करोड़ का बजट..

 

 

 

 

 

प्रदेश में जी-20 की तीन बैठकें प्रस्तावित हैं। इनमें से पहली बैठक 26 से 28 मार्च के बीच नैनीताल के रामनगर में हो चुकी है जबकि दो बैठकें 25 से 27 मई और 26 से 28 जून के बीच नरेंद्रनगर और ऋषिकेश में होनी हैं।

 

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में जी-20 की तीन बैठकें प्रस्तावित हैं। इनमें से पहली बैठक 26 से 28 मार्च के बीच नैनीताल के रामनगर में हो चुकी है जबकि दो बैठकें 25 से 27 मई और 26 से 28 जून के बीच नरेंद्रनगर और ऋषिकेश में होनी हैं। इससे पहले सरकार की ओर से सड़कों और पुलों के सौंदर्यीकरण से संबंधित करीब 31 कामों के लिए कुल 6946.90 का बजट जारी कर दिया गया है।

इसके तहत नरेंद्रनगर क्षेत्र में स्थित कांडाखेत मोटर मार्ग का सुधारीकरण, सड़क सुरक्षा के कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही रानीपोखरी और नरेंद्र नगर के बीच कुल 17 किमी मोटर मार्ग का नवीनीकरण किया जाएगा। सतही सुधार के साथ इस मार्ग में दीवारों, पैरापिट का निर्माण और अन्य सड़क सुरक्षा सुधार के काम किए जाएंगे। इस मार्ग का प्रयोग देहरादून से नरेंद्रनगर जाने के लिए किया जाता है।

क्षतिग्रस्त हिस्सों को भी सुधारा जाएगा..

इसके साथ ही ऋषिकेश-भानियावाला के बीच सड़क के कुछ हिस्सों में सतह सुधार, प्लांटेशन, लक्ष्मणझूला-स्र्वाश्रम-जोंक के कुछ हिस्सों में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने, पक्की नाली निर्माण, क्रॉस ड्रेनेज, क्षतिग्रस्त कॉजवे का सुधारीकरण किया जाएगा। इसके अलावा बैराज-लक्ष्मणझूला-दुगड्डा मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्सों को भी सुधारा जाएगा।

शहर की सड़कें भी चमकेंगी..

प्रस्तावित कार्यों के तहत ऋषिकेश शहर की मुख्य सड़कों को भी चमकाया जाएगा। इसके तहत नटराज-भद्रकाली मोटर मार्ग की सतह का सुधार किया जाएगा, साथ ही क्षतिग्रस्त फुटपाथ, नाली का निर्माण और काजवे पर भी काम किया जाएगा। इसके साथ ही पशुलोक बैराज मोटर मार्ग के कुछ हिस्सों में सतही पुनर्वास कार्य होगा।

नरेंद्रनगर स्थित लोनिवि के डाक बंगले को भी चकाचक बनाया जाएगा। यहां मरम्मत के साथ ही रंग रोगन भी किया जाएगा। इसके लिए 74 लाख 32 हजार रुपये बजट की व्यवस्था की गई है। ऋषिकेश की शान बन चुके जानकी सेतु के रंगरोगन के लिए 20 लाख 76 हजार रुपये का बजट जारी किया गया है।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top