उत्तराखंड

जेसीबी मशीन समेत खाई में गिरा चालक, बुरी तरह हुआ घायल..

जेसीबी मशीन समेत खाई में गिरा चालक, बुरी तरह हुआ घायल..

रुद्रप्रयाग: गत शनिवार देर रात्रि को बद्रीनाथ हाईवे पर सम्राट होटल के पास मलबा साफ कर रहा चालक जेसीबी मशीन समेत खाई में गिरने से बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलने पर आपदा की संयुक्त टीमों ने रेस्क्यू कर चालक को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए बेस चिकित्सालय श्रीनगर भेजा गया। बद्रीनाथ हाईवे पर सम्राट होटल के पास जेसीबी मशीन मलबा हटाना का कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर व मलबा आने से जेसीबी ऑपरेटर अजय कुमार निवासी पंजाब जेसीबी मशीन सहित 80 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।

 

सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवाल ने आपदा प्रबंधन की टीमों को अवगत कराया। डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ने सर्च रेस्क्यू अभियान चलाकर चालक को गंभीर अवस्था नीचे झाड़ियों पाया गया। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी आपरेटर अजय कुमार का रेरस्क्यू कर सड़क मार्ग तक पहुंचाया। चालक के सिर व दोनों पैर पर गहरी चोटे आई है। जिसके बाद घायल को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय श्रीनगर भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद चालक को एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश भेजकर वहां इलाज चल रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top