उत्तराखंड

अन्तर्जनदीय लीग प्रतियोगिता को लेकर 15 सदस्यीय टीम रवाना

अन्तर्जनदीय लीग प्रतियोगिता को लेकर 15 सदस्यीय टीम रवाना..

छः अक्टबर को देहरादून बी टीम के साथ खेलेगी टीम..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। देहरादून में अन्तर्जनपदीय लीग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जनपद रुद्रप्रयाग की 15 सदस्यीय टीम रवाना हो गई है। अभिषेक रतूड़ी के नेतृत्व में टीम अपना अभियान 6 अक्टूबर को देहरादून बी टीम के साथ खेलने के साथ प्रारम्भ करेगी। सात अक्टूबर को टीम चमोली के साथ तथा 8 अक्टूबर को पौड़ी के साथ भिड़ेगी। 11 अक्टूबर से क्वार्टर फाइनल मैच खेले जायेगे। टीम को रवाना करते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने खिलाड़ियों शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से खेलने की नसीहत दी।

 

इससे पूर्व टीम सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने टीम को जीतने के टिप्स दिए। साथ ही टीम में एकता बनाये रखने तथा टीम संयोजन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा टीम का मैच से पूर्व दो दिन का कैम्प भानियावाला स्थित श्रीराम क्रिकेट एकेडमी में लगाया जा रहा है। जहां वे शीशपाल सिंह पंवार के निर्देशन तथा एसोसिएशन के सचिव अरूण तिवारी एवं टीम मैनेजर प्रशांत बिष्ट से मैच से पूर्व आवश्यक टिप्स लेंगे।

 

शीशपाल सिंह पंवार रेलवे की टीम से खेल चुके हैं। क्रिकेट एकेडमी में जोगिन्दर एवं सूरज उनके सहायक के तौर पर रहेंगे। श्रीराम एकेडमी के प्रबन्धक सैन सिंह पंवार ने बताया कि एकेडमी में पांच विभिन्न पिचों पर खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जायेगा। कोच की देख-रेख में खिलाड़ियों के सम्पूर्ण विकास पर ध्यान दिया जायेगा। टीम को मैच के दौरान आने वाली समस्याओं ओर उनसे निपटने के गुर सिखायें जायेंगे। टीम को रवाना करते समय एसोसिएशन के सदस्य त्रिभुवन बिष्ट, भूपालसिंह रावत, नवीन बिष्ट, हरीश गुसाईं, मनवर नेगी आदि रहे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top