उत्तराखंड

डेटा एंट्री से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश..

डेटा एंट्री से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश..

अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल ने ली निर्वाचक नामावली की बैठक..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। निर्वाचक नामावली प्रेक्षक एवं अपर आयुक्त (प्रशासन) गढ़वाल मंडल नरेन्द्र सिंह ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 07 केदारनाथ एवं 08 रुद्रप्रयाग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के अंतर्गत समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन से संबंधित डाटा एंट्री, प्रपत्रों, मत प्रतिशत बढ़ाए जाने की योजना आदि की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कार्यालय में निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों की निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक लेते हुए उन्होंने प्रारूप-6, 7 व 8 की प्राप्ति व निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली तथा संबंधित ईआरओ व एईआरओ को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत डेटा एंट्री से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि निर्वाचन के तहत अंतिम मतदाता सूची का सत्यापन संबंधित बीएलओ के द्वारा सुनिश्चित कर लिया जाए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी बीएलओ के किसी न किसी पोलिंग बूथ में उपस्थिति को अनिवार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आचार संहिता से पूर्व ही सार्वजनिक स्थलों सहित शासकीय स्थानों में लगे बैनर, पोस्टरों को हटाना सुनिश्चित कर लिया जाए। सभी ईआरओ व एईआरओ व उनके अधीनस्थ कार्मिक मत का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए लोगों को स्थानीय तरीके के आधार पर लगातार जागरुक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सहायक निर्वाचन अधिकारी एसपी डोभाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (निर्वाचन) एनपी देवली, उप जिलाधिकारी सदर अपर्णा ढौंडियाल, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा आदि उपस्थित थे।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top