उत्तराखंड

इस उम्र में भी मजबूती से मैदान में डटे हैं कंडारी..

इस उम्र में भी मजबूती से मैदान में डटे हैं कंडारी..

निर्दलीय प्रत्याशी ने किया विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मात्र दो हफ्ते शेष रह गए है। सभी प्रत्याशियों ने पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मातबर सिंह कंडारी पूरे दमखम के साथ मैदान में डटे हुए हैं। उनकी माने तो प्रदीप थपलियाल ने पिछले चुनाव में पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाया था, जिससे क्षेत्र की जनता का साथ उन्हें नहीं मिल रहा और भरत सिंह चौधरी के कामों से भी लोग ज्यादा खुश नहीं है। ऐसे में पूरी संभावना जताई जा रही है कि रुद्रप्रयाग से पहली बार जनता का मन बदल रहा है।

रुद्रप्रयाग विधानसभा के मयाली, मखेत, मेहर गांव, थाला गांव, घरड़ा, नौसारी, कोटी, धान्यू, गोर्ती, बुढ़ना, त्यूंखर, चिरबिटिया और बजीरा (लस्या) सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क करते कंडारी ने वोट देने की बात कही। स्थानीय लोगों के अनुसार विधायक के लिए मातबर सिंह कंडारी उनकी पहली पसंद है। कंडारी ने पहले भी क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं और हर परिस्थित में उन्होंने ग्रामीणों का साथ दिया है। कंडारी ने कहा कि “अपने लोगों के बीच पहुंचकर उनके अंदर जनसेवा की नई ऊर्जा का सृजन हुआ है।

 

जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान मातबर सिंह कंडारी के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, अंकुर रौथाण, ठाकुर गजेंद्र पंवार, सुंदर सिंह सजवाण, नरेंद्र चौहान , हुक्म सिंह पंवार, शूरवीर सिंह राणा, गोविंद सिंह पंवार, हयात सिंह बुटोला, कुंदन सिंह पंवार, शिव सिंह पंवार, शिव सिंह सजवाण, चैन सिंह पंवार, जशपाल लाल, रघुवीर सिंह, विशाल रावत, सुमन नेगी, धीरज सजवाण, बिशना देवी, शिव देई, शांति देवी, लक्ष्मी देवी, बीना देवी, शिवराज सिंह, बलबीर सिंह पंवार, आशा लाल, पप्पू लाल, रमेश लाल और कमलेश लाल आदि उपस्थित थे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top