उत्तराखंड

दूसरों की बुराइयों को सुनने वाला होता है अज्ञानी: ममगांई..

दूसरों की बुराइयों को सुनने वाला होता है अज्ञानी: ममगांई..

जखोली के लौंगा में श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। जखोली विकासखण्ड के लस्या पट्टी के अन्तर्गत ग्राम लौंगा में विश्व कल्याण और क्षेत्र की सुख समृद्धि को लेकर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ्भ हो गया है। पहले ही दिन धार्मिक अनुष्ठान में भारी संख्या में भक्त पहुंचे।

इस अवसर पर ज्योतिष पीठ व्यास आचार्य शिव प्रसाद ममगाई में कहा कि वेद पुराण शास्त्र मनुष्य को केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि प्रकृति के सभी मूलभूत यम, नियम, संयम सामान्य विज्ञान वा कर्तव्य बोध कराता है। क्रियमान कर्म नया सवेरा बनके आता है। कर्म करते समय किसी भी इच्छा की प्राप्ति नहीं करनी चाहिए। अंतिम श्वास तक कर्म करते रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दूसरों की बुराइयों को सुनने वाला अज्ञानी है।

माता-पिता से द्वेष रखने वाले व्यक्ति का जीवन व्यर्थ हो जाता है। श्रीमद् देवी भागवत कथा वाचक आचार्य जय प्रकाश गोदियाल ने प्रकृति का वर्णन व भगवती देवी का दिव्य चरित्र एवं अद्भुत लीलाओं का वर्णन किया। इस मौके पर गोदामबरी देवी, अनिल कोठारी, सुनील कोठारी, संजय कोठारी, हनुमान कोठारी, दिनेश कोठारी, बृज मोहन कोठारी, पूर्णानंद कोठारी, गुणानंद कोठारी, विजय राम कोठारी, नरेश कोठारी, मुकेश कोठारी, सुरेश कोठारी, जगदीश कोठारी, सतीश कोठारी, आशीष कोठारी, माया राम कोठारी, तोताराम कोठारी, चंद्रमणि कोठारी, नारायण दत्त कोठारी, विद्या दत्त कोठारी, जगतराम कोठारी, राजेंद्र कोठारी, हरिप्रसाद काला, उपेंद्र काला, जीत मणि तिवारी, विनोद नौटियाल, मोहित जोशी, हितेश पंत, कमल सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद थे।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top