उत्तराखंड

’गजेन्द्र रौतेला और कैलाश भट्ट को मिला शिक्षक गौरव सम्मान..

’गजेन्द्र रौतेला और कैलाश भट्ट को मिला शिक्षक गौरव सम्मान..

डांगी गुनाऊं में स्वर्गीय कालिका प्रसाद भट्ट स्मृति शिक्षक गौरव सम्मान समारोह का आयोजन..

 

 

रुद्रप्रयाग:  शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के डांगी गुनाऊं में आयोजित स्वर्गीय कालिका प्रसाद भट्ट स्मृति शिक्षक गौरव सम्मान समारोह में राप्रावि चमेली (अगस्त्यमुनि) के प्रधानाध्यापक गजेन्द्र रौतेला और राप्रावि पाली (जखोली) के प्रधानाध्यापक कैलाश भट्ट को शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत गुनाऊं के प्रधान बृजभूषण वशिष्ठ ने कहा कि शिक्षक समाज पर देश के भविष्य निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी है। समाज में योग्य शिक्षकों का सम्मान करना समाज की ही जिम्मेदारी है।

उन्होंने शिक्षक गौरव सम्मान की संयोजक श्रीमती सत्येश्वरी देवी भट्ट का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे लगातार पांच वर्षों से शिक्षक सम्मान और विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान का आयोजन कर रही हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राउप्रावि डांगी गुनाऊं के प्रधानाध्यापक हेमंत चैकियाल ने स्वर्गीय कालिका प्रसाद भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि योग्य व्यक्तियों को ही याद किया जाता है। उन्होंने स्व भट्ट के परिवार की सराहना करते हुए कहा कि उनकी स्मृति में ये सम्मान समारोह लगातार आयोजित किया जा रहा है।

 

 

 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत गुनाऊं के प्रधान बृजभूषण वशिष्ठ ने कोरोना काल में विशिष्ट कार्य करने वाले पांच लोगों को कोरोना योद्धा सम्मान और छः लोगों को ग्राम रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया। जिनमें ग्राम पंचायत नोडल अधिकारी, राउप्रावि डांगी गुनाऊ के प्रधानाध्यापक हेमंत चैकियाल, राप्रावि पाली के प्रधानाध्यापक कैलाश भट्ट, आशा कार्यकत्री कार्यकत्री गुड्डी देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री गुनाऊ माहेश्वरी रौतेला, सहायिका रेखा देवी, कार्यकत्री डांगी कमला देवी, सहायिका ललिता देवी को कोरोना काल में उनकी अप्रतिम सेवा कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ग्राम रत्न सम्मान पाने वालों में शैलेन्द्र रौतेला (दुग्ध व्यवसाय), कु आस्था, आंचल, शालिनी व रोहित रौतेला (विज्ञान मॉडल निर्माण), जगदम्बा भट्ट (सब्जी उत्पादन) शामिल थे।

 

समारोह को पूर्व प्रधान ऊषा रौतेला, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रेखा देवी ने भी सम्बोधित किया। समारोह में अंागनवाड़ी डांगी से सेवानिवृत्त कार्यकत्री कमला देवी को भी विदाई दी गई। समारोह की खास बात यह रही कि समारोह में कोरोना गाइड लाइन के पालन के लिए ग्राम प्रधान द्वारा समिति गठित की गई थी, जो सभी को गजेन्द्र रौतेला और ललिता रौतेला द्वारा उपलब्ध कराये गये मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था करवा रहे थे। इस अवसर पर रौतेला दम्पत्ति द्वारा विद्यालय को मिष्ठान के साथ-साथ 51 सौ की धनराशि भी भेंट की गई।

 

साथ ही ग्राम पंचायत को कोरोना बचाव किट भी भेंट किया गया, जिसमें ऑक्सीमीटर, ब्लडप्रेशर मापन मशीन, थर्मामीटर, सेनेटरी पैड जैसी कतिपय आवश्यक सामग्री उपलब्ध है। ग्राम पंचायत द्वारा रौतेला दम्पत्ति का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर अतुल भट्ट, एमएस रौतेला, सते सिंह रौतेला, रोहित भट्ट, नीरज, अमित रौतेला, संगीता देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top