पुलिस कर्मियों के साथ संवाद कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश..
रुद्रप्रयाग: एक जुलाई से प्रस्तावित केदारनाथ यात्रा को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने सोनप्रयाग व गौरीकुंड का भ्रमण कर पुलिस कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कोविड से बचाव के लिए जरूरी गाइड लाइन का पालन करना करने को कहा। प्रदेश में एक जुलाई से चारधाम यात्रा फिलहाल स्थानीय लोगों के लिए प्रस्तावित है। इसी कड़ी में शासन-प्रशासन व पुलिस की ओर से केदारनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अनिल मनराल सोनप्रयाग व गौरीकुंड पहुंचे। इस दौरान सीओ ने यात्रा को लेकर पुलिसकर्मी के साथ संवाद कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिले में संचालित होने वाली श्री केदारनाथ यात्रा के लिए कोविड के दृष्टिगत जिस प्रकार गाइडलाइन आएंगी, उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा। फिलहाल किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के केदारनाथ धाम न दिया जाए। कोविड से बचाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग रविंद्र कुमार, चैकी प्रभारी गौरीकुंड योगेश कुमार सहित अधीनस्थ पुलिस बल उपस्थित था।
