देश/ विदेश

विविधता वाले वे मशहूर जगहें, जहां जाना हर किसी का होता है सपना..

विविधता वाले

विविधता वाले वे मशहूर जगहें, जहां जाना हर किसी का होता है सपना..

देश-विदेश : देश के अन्य राज्यों की तरह तमिलनाडु भी छुट्टियां बिताने के लिए काफी अच्छी जगह है. विविधताओं वाला ये राज्य काफी मशहूर है जहां आप यादगार छुट्टियां बिता सकते हैं. यहां लजीज खाना, सैंडी बीच, वॉटरफॉल, पहाड़ और शहर घूमने का अनुभव ले सकते हैं. इसलिए अगर आप परिवार, दोस्त के साथ या फिर हनीमून डेस्टिनेशन के लिए प्लान बना रहा हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं यहां किन-किन जहगों पर कब जाना चाहिए आइए यहां बताते हैं.

 

 

चेन्नई..

चेन्नई में आप नवंबर से फरवरी के महीने में घूमने जा सकते हैं यहां बेहद ही सुंदर मंदिर,चर्च, संग्रहालय, गोल्डन बीच घूमने जा सकते हैं. चेन्नई में वो सारी चीजें हैं जो लोग अक्सर अपने वेकेशन के लिए प्लान करते हैं जैसे यहां कि संस्कृति, इतिहास, कला, खाना, और शॉपिंग आदि. जिनके लिए आप कल्पेश्वर मंदिर, Fort St. George Church, संग्रहालय, मरीना बीच और एलोइट बीच जा सकते है. चेन्नई एक ऐसी जगह जहां घूमने का अनुभव सभी को जरूर लेना चाहिए.

 

 

मदुरई..

मदुरई एक बेहद ही खूबसूरत जगह है यहां मंदिरों की बनावट किसी का भी दिल जीत लेती है अगर आप मदुरई घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप यहां दिसंबर से फरवरी के महीने में जा सकते हैं. मदुराई में मीनाक्षी मंदिर काफी मशहूर है. इस शहर में प्राचीन तमिल सिविलाइजेशन मौजूद है. वैगई नदी के साथ द्रविड़ियन-स्टाइल में बने मंदिर किसी भी यात्री को लुभा सकते हैं साथ ही स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय खाना किसी की यात्रा को भी यादगार बना सकता है. मदुरई में आप मीनाक्षी और थिरुपरंकुन्द्रम मंदिर, गांधी संग्रहालय, वैगई डैम जा सकते हैं.

 

 

महाबलीपुरम..

महाबलीपुरम आप नवंबर से फरवरी तक के महीने में घूमने जा सकते हैं. इस शहर में ऐतिहासिक धरोहर मौजूद है. जहां काफी सारे स्मारक बने हुए हैं यहां आप पंच रथ, सी शोर मंदिर, गुफा मंदिर, मामलापुरम डांस फेस्टिवल जा सकते हैं.

 

 

रामेश्वरम..

तमिलनाडु में रामेश्वरम एक पवित्र स्थल है जहां पूरे साल श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इस पवित्र स्थल पर रामायण के उस समय को महसूस कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि जब तक आप इस मंदिर के दर्शन नहीं करते हैं तब 4 धाम की यात्रा पूरी नहीं होती है यहां आप रामेश्वरम मंदिर, एडम ब्रिज पर रामसेतु, धनुषकोडी, घोस्ट टाउन घूमने जा सकते हैं.

 

 

कांचीपुरम..

कांचीपुरम में आप नवंबर से अप्रैल के महीने में घूमने जा सकते हैं. कांचीपुर में आप ऐसिहासिक, धार्मिक, संस्कृतिक और मनोरंजक चीजों का अनुभव ले सकते हैं. एक समय में पल्लव वंश का दक्षिण भारत में राज हुआ करता था. इस शहर को ‘the golden city of thousand temples’ भी कहा जाता है. यहां आप अम्बकेश्वर मंदिर, कामाक्षी अम्मन मंदिर, देवराजस्वामी मंदिर, वेदांतंगाल बर्ड सेंक्चुरी घूमने जा सकते है.

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top