मरीजों के साथ आये लोग भी जरूरी रखें सोशल डिस्टेंसिंग: मयूर..
डीजी हेल्थ की गाइडलाइन का पालन करने के दिए निर्देश..
कोविड की रोकथाम को लेकर डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक..
रुद्रप्रयाग। कोविड-19 वैरिएंट के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर डीएम ने डीजी हेल्थ की ओर से जारी गाइडलाइन एवं दिशा-निर्देशों का जनपद में कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। साथ ही चिकित्सालय में मरीजों एवं तीमारदारों से सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने को कहा।
जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि चीन समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए शासन ने नई गाइडलाइन जारी की गई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए आम जनमानस को जागरुक करने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाए।
साथ ही कोरोना की सैंपलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए। जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगाई हैं, उन्हें बूस्टर डोज लगाने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेंडर, आक्सीजन कंसनटेटर वैटिंलेटर बेड तथा पर्याप्त दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल गुसांई, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, जखोली परमानंद राम समेत संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
