उत्तराखंड

छात्रा गरिमा को सीएम ने दिया स्मार्ट फोन..

छात्रा गरिमा को सीएम ने दिया स्मार्ट फोन..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाल कल्याण निधि के अन्तर्गत बालिका शिक्षा योजना प्रोत्साहन के तहत बोर्ड परीक्षा के टाॅपर छात्रों को स्मार्ट फोन दिए। इसमें रुद्रप्रयाग जनपद से सरस्वती विद्या मंदिर अगस्त्यमुनि की छात्रा गरिमा मैठाणी को भी पुरस्कार से नवाजा गया है। छात्रा गरिमा ने हाईस्कूल परीक्षा में 500 अंक में 498 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। गरिमा के पिता महादेव मैठाणी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर राइंका भीरी में तैनात हैं, जबकि माता राजकीय प्रावि पठालीधार में सहायक अध्यापिका के पद पर हैं।

 

गरिमा की सफलता पर एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह गुसाई, राशिसं अध्यक्ष आनंद जगवाण, प्राशिसं के अध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण, एमडीएम प्रभारी वीरेन्द्र कठैत, खण्ड शिक्षा अधिकारी केएल रड़वाल, एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के संरक्षक नरेन्द्र सिंह नेगी, राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय महामंत्री शिव सिंह नेगी, उक्रांद प्रवक्ता मोहित डिमरी, ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, पूर्व जिपंअ लक्ष्मी राणा, बड़मा विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष कालीचरण रावत, राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष सुनिल कुमार मैणाणी ने खुशी जताई है।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top