उत्तराखंड

भाजपा को तगड़ा झटका, खटीमा से सीएम धामी हारे..

भाजपा को तगड़ा झटका, खटीमा से सीएम धामी हारे..

 

उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव के 23 दिन बाद आज उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनावी रुझान आने शुरू हो गए हैं और जल्द ही नतीजे भी आने लगेंगे। अब तक जिस तरह के रुझान सामने आ रहे हैं उससे राज्य में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. जिस तरह के नतीजे और बढ़त भाजपा ने बना रखा है उससे उनकी सरकार बनना लगभग तय है।

खटीमा में भाजपा को तगड़ा झटका..

कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने सीएम पुष्कर धामी को दी करारी शिकस्त। खटीमा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम राउंड की मतगणना पूरी हो गई है कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन चंद कापड़ी ने भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 6951 मतों से करारी शिकस्त दी। कुल 91325 मतों में से पुष्कर सिंह धामी को 40675 एवं कांग्रेस के भुवन कापड़ी को 47626 वोट मिले।

कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल आगे

कर्णप्रयाग से बीजेपी के अनिल नौटियाल 9वें राउंड की गणना के बाद 183 मतों से आगे हो गए हैं।

नरेन्द्रनगर विधानसभा में सभी 13 राउंड की मतगणना पूरी। भाजपा के सुबोध उनियाल 1668 वोटों से आगे। अब सिर्फ पोस्टल बैलेट के मतगणना बाकी।

हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के इंजीनियर रवि बहादुर ने 42172 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। वहीं भाजपा के सुरेश राठौर को 28796 वोट मिले। 13376 वोट से रवि बहादुर जीते।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top