उत्तराखंड

पर्यावरण को स्वच्छ रखने को लेकर मिल जुलकर करें कार्य: डीएम..

पर्यावरण को स्वच्छ रखने को लेकर मिल जुलकर करें कार्य: डीएम..

स्वच्छ भारत मिशन में चयनित विद्यालयों को किया पुरस्कृत..

 

 

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में किया गया, जिसमें जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुमंत तिवारी ने स्वच्छ भारत मिशन में चयनित विद्यालयों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ विद्यालयों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों एवं बच्चों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को साफ रखने एवं उसके संरक्षण को लेकर सभी को मिल जुलकर कार्य करना है तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना है, जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे। मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चैधरी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार दो वर्ग शहरी एवं ग्रामीण में विभाजित किया गया। शहरी स्तर पर कोई भी विद्यालय तृतीय, चतुर्थ व पंचम कैटेगरी में चयनित नहीं हुआ तथा ग्रामीण स्तर पर विद्यालयों का चयन दो कैटेगरी में किया गया।

जिसमें प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया गया। जिसमें तीन-तीन विद्यालयों का चयन किया गया, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन में प्राथमिक विद्यालय जाबरी ब्लाॅक अगस्त्यमुनि, द्वितीय श्रेणी राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमेली ब्लाॅक अगस्त्यमुनि, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटी ब्लाॅक जखोली, माध्यमिक विद्यालय में राजकीय इंटर काॅलेज चंद्रनगर ब्लाॅक अगस्त्यमुनि, राजकीय इंटर काॅलेज क्वीलाखाल ब्लाॅक जखोली तथा उप श्रेणी पानी की व्यवस्था में दो विद्यालय चयनित हुए, जिसमें राजकीय इंटर काॅलेज चोपता ब्लाॅक अगस्त्यमुनि, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटी ब्लाॅक जखोली तथा उप श्रेणी व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता विकास में दो विद्यालय, जिसमें राजकीय इंटर काॅलेज कोठगी ब्लाॅक अगस्त्यमुनि, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटी ब्लाॅक जखोली, उप श्रेणी साबुन से हाथ धोने में तीन विद्यालय चयनित हुए, जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोडार ब्लाॅक जखोली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाबरी अगस्त्यमुनि, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पांडवथली ब्लाॅक जखोली का चयन हुआ।

उप श्रेणी कोविड-19 की तैयारियों एवं प्रतिक्रियाओं के लिए तीन विद्यालय राजकीय विद्यालय जाबरी, अगस्त्यमुनि, जीआईसी कांडा, राजकीय इंटर काॅलेज बसुकेदार ब्लाॅक अगस्त्यमुनि और उप श्रेणी संचालन रख-रखाव में एक विद्यालय का चयन किया गया, जिसमें जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थाती दिग्धार ब्लाॅक जखोली शामिल है। उक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं मुख्य अतिथियों ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी, उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि जेएस रावत, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर काॅलेज राजवीर सिंह भदौरिया, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडर मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top