उत्तराखंड

अल्मोड़ा में खाई में लटकी बस, बाल बाल बची यात्रियों की जान..

अल्मोड़ा में खाई में लटकी बस, बाल बाल बची यात्रियों की जान..

घटना अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र की है..

 

 

 

उत्तराखंड: पहाड़ी रास्तों पर सफर जोखिमभरा बना हुआ है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रहे सड़क हादसों की खबर सामने आती हैं ऐसी ही एक खबर अल्मोड़ा से भी सामने आयी है। जहां केमू की बस गहरी खाई में गिरने से बाल बाल बची। अगर ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक न लगाया होता तो गाड़ी में मौजूद यात्रियों की जान पर बन आती। बस का एक हिस्सा पूरी तरह से हवा में लटक गया था। स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर किसी तरह बस में मौजूद लोगों को बाहर निकाला। तब कहीं जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

 

आपको बता दे कि घटना अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र की है। रविवार को केमू की बस अल्मोड़ा से रामनगर जा रही थी। तभी पनुवाधोखन के पास अचानक एक गाड़ी बस के सामने आ गई। बस का ड्राइवर सामने मौजूद गाड़ी को पास देने लगा। इसी कोशिश में बस का एक हिस्सा सड़क से बाहर हवा में लटक गया। बस के एक और झुकते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top