उत्तराखंड

बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा, कार के ऊपर गिरा बोल्डर, दो लोग घायल..

बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा, कार के ऊपर गिरा बोल्डर, दो लोग घायल..

उत्तराखंड: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग से ऋषिकेश आ रहे एक वाहन पर कौडियाला-सिंगटाली के बीच बोल्डर गिर गया। बोल्डर गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार शाम करीब चार बजे की है। बद्रीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही एक बोलेरो संख्या uk09-ta-0058 पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। देखते ही देखते एक बड़ा बोल्डर कार के ऊपर गिर गया। बोल्डर कार के बोनट और छत पर गिरा। बोल्डर गिरते ही वहां चीख पुकार मच गई। हादसे में कार सवार दो लोग कार में ही फंस गए और बुरी तरह घायल हो गए।

 

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना व्यासी पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार के अंदर फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद दोनों घायलों को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उन्हें हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। फिलहाल एम्स में ही दोनों घायलों का उपचार चल रहा है।

 

दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक कमलमोहन भंडारी का कहना हैं कि बुधवार को हादसा कौड़ियाला-सिंगटाली के बीच हुआ। कार को पूरण सिंह 54, पुत्र चंदन सिंह, निवासी आरम, देवलधार, कुंजापुरी टिहरी गढ़वाल चला रहे थे, जबिक उनके साथ मनोहर शर्मा 53 पुत्र मंगलदत्त, निवासी कनखल हरिद्वार के थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top