उत्तराखंड

सट्टेबाजी के रैकेट का भंडाफोड़, STF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

देहरादून में ऑनलाइन सट्टेबाजी के रैकेट का भंडाफोड़, STF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

सट्टेबाजी ही देहरादून के एक होटल में चल रही थी। होटल मालिक को इसके लिए बकायदा 300000 महीना किराया दिया जा रहा था।

देहरादून : देहरादून में इंडियन प्रीमियर लीग में ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़ हुआ है। यह सट्टेबाजी ही देहरादून के एक होटल में चल रही थी। होटल मालिक को इसके लिए बकायदा 300000 महीना किराया दिया जा रहा था। देहरादून में एसटीएफ की टीम ने 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नकदी और अन्य सामान बरामद किया गया है। एसटीएफ ने सरवन दीप सिंह, चिंटू करणवाल, नीलकमल और प्रिंस वर्मा नाम के चार लोगों को ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए पकड़ा है। इसके अलावा एसटीएफ की टीम ने एक एसयूवी कार, एक रंगीन टीवी, दो सेटअप बॉक्स, 3 मोबाइल और एक रजिस्टर बरामद किया गया है। रजिस्टर में सट्टे का हिसाब के साथ लिखा गया था। एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि सट्टा लगाने वाले लोगों की जानकारियां जुटाई जा रही है। इसके बाद ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी जो इस सट्टेबाजी में लिफ्ट थे।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top