उत्तराखंड

21 अगस्त को 22 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा..

21 अगस्त को 22 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा..

इस साल 8046 अभ्यर्थी देंगे बी.एड प्रवेश परीक्षा..

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की बी.एड प्रवेश परीक्षा 21 अगस्त को 22 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बी.एड प्रवेश परीक्षा में इस साल 8046 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।

 

उत्तराखंड: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की बी.एड प्रवेश परीक्षा 21 अगस्त को 22 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बी.एड प्रवेश परीक्षा में इस साल 8046 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा दो पालियों में होंगी। बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में सबसे अधिक 780 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि मैसमोर इंटर कॉलेज पौड़ी में सबसे कम 81 छात्र होंगे। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विवि ने तैयारी पूरी कर ली है।नकल रोकने के लिए उड़नदस्तों की टीम गठित की गई है। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा।

श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध 32 बीएड कॉलेजों में 3100 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए विवि प्रशासन ने पहले 14 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए थे लेकिन बीएड में प्रवेश के लिए उम्मीद से अधिक आवेदन पत्र जमा होने के कारण विवि को आठ अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बढ़ाने पड़े हैं।

अब परीक्षा केंद्रों की संख्या 14 से बढ़ाकर 22 की गई है। कुलसचिव केआर भट्ट का कहना हैं कि परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक है। बीएड प्रवेश परीक्षा समन्वयक की जिम्मेदारी सहायक परीक्षा नियंत्रक डा. हेमंत बिष्ट को दी गई।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा- मैसमोर इंटर कॉलेज पौड़ी, बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश, पैस्टल विड कॉलेज मसूरी डायवर्जन राजपुर रोड देहरादून, राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, अगस्त्यमुनी, कोटद्वार, कोटद्वार भाबर, नई टिहरी, उत्तरकाशी, रायपुर देहरादून, सस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर, भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीकोट, सनराइज एकेडमी रायपुर देहरादून, साईं इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस देहरादून, मैथाडिंस गर्ल्स कॉलेज रुड़की, एमएमजेएन पीजी कॉलेज गोविंदपुर हरिद्वार।

 

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top