विशेष कैंप लगाकर युवाओं के नाम मतदाता सूची में करें दर्ज: मयूर..
रुद्रप्रयाग। जनपद में फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि आयोग ने 4742 अर्ह युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने का लक्ष्य रखा है, जबकि अब तक 1619 अर्ह युवाओं के ही अभी तक आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीएम ने शेष युवाओं के नाम दर्ज करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 8 दिसंबर तक निर्धारित किया गया है। जिसमें उक्त अवधि में ऐसे अर्ह नागरिक जो 1 जनवरी 2023 की तिथि के आधार पर 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके ऐसे सभी नागरिकों से प्रारूप-6 पर आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से प्राप्त किए जाएं तथा ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु अथवा शादी, स्थानातंरण हो गए हैं, उनके प्रारूप-7 पर आवेदन तथा एक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से किसी दूसरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र एवं दूसरे मतदेय स्थल में अपना नाम स्थानातंरित कराने के लिए प्रारूप-8 पर आवेदन प्राप्त किए जाने का कार्य गतिमान है।
उन्होंने कहा कि 3 व 4 दिसंबर को विशेष कैम्प आयोजित कर अधिक अर्ह युवाओं एवं महिलाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कराएं। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को जनपद के डिग्री काॅलेजों में अध्ययरनत छात्र-छात्राओं जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर सभी से प्रारूप-6 अनिवार्य रूप से भरा जाने के निर्देििशत किया। कहा कि जिस विधान सभा क्षेत्र में आधार कार्ड की प्रगति धीमी हैं
उस विधान सभा दिशा में तेजी लाना सुनिश्चित करें। जो बीएलओ एवं सुपरवाईजर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में शिथिलता एवं लापरवाही बरतते हैं, तो ऐसे कार्मिकों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को आयोग की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी, सहायक निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार, समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, तहसीलदार मंजू राजपूत, जखोली बलवीर लाल शाह, बसुकेदार राम किशोर ध्यानी सहित अन्य मौजूद थे।
