उत्तराखंड

पीएलवी की नियुक्ति को लेकर 20 तक करें आवेदन..

पीएलवी की नियुक्ति को लेकर 20 तक करें आवेदन..

 

 

रुद्रप्रयाग। जिला प्राधिकरण सचिव एवं सिविल जज (सीडि) श्रीमती अनामिंका सिंह ने बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग में तहसील जखोली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामसभा डांगी, ग्रामसभा जवाड़ी, ग्रामसभा स्यूर बांगर, ग्रामसभा सौंराखाल, ग्रामसभा बष्टा बड़मा, ग्रामसभा खुमेरा देवीधार, तहसील रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत नरकोटा, खांखरा, बेला, बेलनी अमसारी एवं तहसील अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत ग्रामसभा पीपली, ग्राससभा सारी व तहसील बसुकेदार के क्षेत्रान्तर्गत ग्रामसभा डंुगर बडैथ, ग्रामसभा भुनालगांव, ग्राम भैंसारी, खुमेरा आदि में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधीन कार्य करने के लिए पीएलवी (पराविधिक स्वयं सेवक) की नियुक्ति की जानी है।

सिविल जज (सीडि) ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी का चरित्र प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के फोन नम्बर 9149109745 पर सम्पर्क कर सकते हैं और आवेदन पत्र जिला न्यायालय रुद्रप्रयाग एवं जिलाधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग की बेबसाईड से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कार्य दिवस पर अन्तिम तिथि दिनांक 20 सितम्बर तक समय प्रातः दस बजे से सायं चार बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

 

उन्होने बताया कि पीएलवी की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की तिथि 24 सितम्बर को नियत की गयी है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ समय 12 बजे अपराहन तक कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top