शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता: दीक्षित
डीएम ने ली जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा की सलाहकार समिति की बैठक
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों से प्रेरित होने का किया आहवान
शिक्षकों का व्हट्स ग्रुप तैयार करने के भी दिए निर्देश
रुद्रप्रयाग। जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने एवं शिक्षकों को उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा की सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आवंटित बजट के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए सभी शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, जिसके लिए सभी को अपना शत-प्रतिशत योगदान देना जरूरी है। बच्चों को शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी न हो, इसके लिए सभी स्कूलों में पर्याप्त आवश्यक उपकरण एवं सामग्री उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जो शिक्षक बेहतर कार्य कर रहे हैं। ऐसे शिक्षकों से सभी शिक्षक प्रेरित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा ऐसे शिक्षकों का व्हट्स ग्रुप तैयार करने के भी निर्देश दिए गए। ताकि लोग उनसे प्रेरित होकर शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर ढंग से कार्य कर सकें।
उन्होंने स्कूलों की लाईब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों तथा सामान्य ज्ञान की पुस्तकें क्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के रिपोर्ट कार्ड भी तैयार करने के निर्देश दिए तथा गणित एवं विज्ञान विषयों के संबंध में सभी स्कूलों में हर माह परीक्षाएं कराई जाएं, ताकि गणित एवं विज्ञान में बच्चों की बेहतर तैयारी हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिस राज्य एवं जनपद में बेहतर कार्य किया जा रहा है, उनसे जानकारी प्राप्त करते हुए जनपद में भी इस दिशा में कार्य किया जाए।
बैठक में डायट प्राचार्य विनोद प्रसाद सेमल्टी ने जिलाधिकारी को बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न गतिविधियों के संचालन को लेकर 52 लाख 40 हजार की धनराशि प्राप्त हुई है, जिसमें विभिन्न गतिविधियों के संचालन में व्यय किया जाएगा तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए संस्थान में शिक्षकों को लगातार गहन प्रशिक्षण दिए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। जिससे अध्यापक स्कूलों में बच्चों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ सही दिशा दे सकें। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी वर्षों में संस्थान उत्तराखंड में एक नया आयाम स्थापित करेगा।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी , प्रवक्ता नरेंद्र सिंह, उप शिक्षा अधिकारी अवतार सिंह राणा, कंचन देवराड़ी, प्रदीप रंजन चमोली, दीपक रावत, अनूप कुमार शुक्ल, दिगंबर सिंह राणा, डाॅ राकेश गैरोला, डाॅ जेपी सती, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैला प्रजापति आदि मौजूद थे।
