उत्तराखंड

उद्योग लगाने को लेकर 29 लाभार्थियों ने दिया साक्षात्कार..

उद्योग लगाने को लेकर 29 लाभार्थियों ने दिया साक्षात्कार..

 

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उद्योग सभागार भटवाड़ीसैण में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 29 लाभार्थियों ने विभिन्न उद्योग लगाने के लिए साक्षात्कार दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग एवं बैंकर्स को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में जो भी आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उन आवेदन पत्रों को यथाशीघ्र संबंधित बैंकों को प्रेषित कराएं। संबंधित बैंक इसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राप्त आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृत कराएं, ताकि संबंधित आवेदक अपना रोजगार जल्द से जल्द से शुरू कर सकें।

इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने आवेदकों से भी अपेक्षा की कि उनके द्वारा जिस व्यवसाय के लिए ऋण स्वीकृत किया जा रहा है। उसी व्यवसाय में धनराशि का उपयोग किया जाए। इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग एचसी हटवाल, लीड बैंक अधिकारी धन सिंह डुंगरियाल, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी कमल सिंह रावत, प्रबंधक पीएनबी मनीष कुमार, प्रबंधक यूजीबी भूपेंद्र सिंह चैहान सहित संबंधित अधिकारी व साक्षात्कार के लिए उपस्थित युवा मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top