तीन साल में खेल के क्षेत्र में आदर्श राज्य बनेगा उत्तराखंड..
हर तीन माह में सरकार करेगी समीक्षा..
आने वाले तीन साल में उत्तराखंड खेलों में भी आदर्श राज्य बनेगा। सीएम धामी ने यह बात आत्मनिर्भर उत्तराखंड बोधिसत्व विचार मंथन कार्यक्रम में कही। शुक्रवार को सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने खिलाड़ियों और खेल से जुड़े लोगों से संवाद करने के साथ ही उनके विचार सुने और उन्हें सम्मानित भी किया।
उत्तराखंड: आने वाले तीन साल में उत्तराखंड खेलों में भी आदर्श राज्य बनेगा। सीएम धामी ने यह बात आत्मनिर्भर उत्तराखंड बोधिसत्व विचार मंथन कार्यक्रम में कही। शुक्रवार को सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने खिलाड़ियों और खेल से जुड़े लोगों से संवाद करने के साथ ही उनके विचार सुने और उन्हें सम्मानित भी किया।
सीएम धामी का कहना हैं कि राज्य में जनसंवाद पर आधारित विकास का मॉडल तैयार करने का हमारा प्रयास है। इसी को ध्यान में रखते हुए बजट की रूप रेखा तैयार करने में जन सुझावों के साथ बोधिसत्व विचार श्रृंखला में प्राप्त सुझावों को भी इसमें शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री का कहना हैं कि राज्य स्तर पर खेलों के विकास के संबंध में हर तीन माह में समीक्षा की जाएगी। खिलाड़ियों से संवाद कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
संयोजक दुर्गेश पंत का कहना हैं कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने के मकसद से 27 अक्तूबर 2021 से शुरू कि गए इस बोधिसत्व कार्यक्रम में अब तक 13 संगोष्ठियों का आयोजन किया जा चुका है। इस मौके पर शूटिंग खिलाड़ी जसपाल राणा, बालीवाल खिलाड़ी अरुण कुमार सूद, एथलेटिक्स खिलाड़ी गुरुफूल सिंह, मनीष सिंह रावत, प्रो.एएस सजवाण, सुखबीर सिंह सहित कई खिलाडियों ने अपने विचार रखे।
