उत्तराखंड

ख्याति ने किया संस्कृति गान प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल..

ख्याति ने किया संस्कृति गान प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल..

संस्कृत अकादमी हरिद्वार ने किया ऑनलाइन संस्कृत गान प्रतियोगिताओं का आयोजन..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से आयोजित कनिष्ठ वर्ग के लिए जनपद स्तरीय ऑनलाइन संस्कृत गान प्रतियोगिताओं के पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की घोषणा गूगलमीट व अकादमी के फेसबुक पेज पर हरिद्वार से लाइव की गयी। रुद्रप्रयाग जनपद में अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल रुद्रप्रयाग की कक्षा छठवीं की छात्रा ख्याति सेमवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

केदारनाथ आदर्श संस्कृत महाविद्यालय लमगौंडी के कक्षा आठ के छात्र कन्हैया ने द्वितीय स्थान, अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल रुद्रप्रयाग के कक्षा आठ के छात्र प्रांजल भट्ट ने तृतीय स्थान तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनथापला रुद्रप्रयाग की कक्षा आठ की छात्रा खुशी तथा राजकीय जूनियर हाईस्कूल खड़िया रुद्रप्रयाग की कक्षा आठ की छात्रा दीपिका ने क्रमशः चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त कर प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के जनपद संयोजक आचार्य सुखदेव सिलोड़ी ने बताया कि अकादमी द्वारा संस्कृत के प्रचार-प्रसार और छात्रों के अन्तर्निहित ज्ञान-शक्ति एवं प्रतिभा विकास के लिए कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से कक्षा 8 तक) के छात्र-छात्राओं लिए अन्तर्जालीय संस्कृत गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।

 

प्रतियोगिता में जनपद सह संयोजक नवीन नौटियाल द्वारा तकनीकी सहयोग किया गया। समापन समारोह में अकादमी के सचिव श्री गिरीश कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष कन्हैयाराम सार्की, शोध अधिकारी डॉ हरीश चन्द्र गुरुरानी, प्रकाशन अधिकारी श्रीकिशोरीलाल रतूड़ी आदि उपस्थित थे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top