आपूर्ति विभाग ने किया 50 व्यापारियों का चालान..
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत संचालित हो रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ओवर रेटिंग और घरेलू सिलेंडरों के उपयोग को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग ने चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई प्रतिष्ठानों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके चालान भी किए गए।
जिला पूर्ति अधिकारी गरवीन चंद्र भट्ट ने बताया कि खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा चैकिंग के दौरान सोनप्रयाग, फाटा, गुप्तकाशी आदि कई स्थानों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ओवर रेटिंग व घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा था। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 50 दुकानों में ओवर रेटिंग के तहत कार्यवाही करते हुए चालान किया गया, जबकि व्यावसायिक प्रतिष्ठान में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग पाए जाने पर एक सिलेंडर जब्त किया गया। इसके साथ ही कुल छह सिलेंडर पाए जाने पर होटल मालिकों का चालान व जुर्माना किया गया। चैकिंग टीम में बांट माप इंस्पेक्टर जगदीश उनियाल, बसंत बिष्ट, पूर्ति इंस्पेक्टर पंकज, सहायक संदीप आदि शामिल थे।
ग्राम पंचायत डांगी में प्रशिक्षण का आयोजन..
जनपद में एनआरएलएम द्वारा गठित समूहों को आरसेटी की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। छह दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत डांगी में निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा।
स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी सोमवार से शनिवार तक छह दिवसीय जनरल ईडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत समूहों को प्रशिक्षित किया जाएगा। बताया कि 25 से 30 अक्टूबर तक एनआरएलएम द्वारा गठित समूहों के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम पंचायत डांगी में निर्धारित किया गया है। उन्होंने समूहों को प्रशिक्षण का लाभ लेने तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों से प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करने की अपील की है।
