उत्तराखंड

मतदेय स्थलों के संसोधन को लेकर 19 सितंबर तक करें प्रत्यावेदन..

मतदेय स्थलों के संसोधन को लेकर 19 सितंबर तक करें प्रत्यावेदन..

 

रुद्रप्रयाग। जनपद के अंतर्गत स्थापित मतदेय स्थलों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किए जाने के बाद मतदेय स्थलों के मानकीकरण, परिवर्तन, परिवर्धन एवं संसोधन प्रस्तावों को लेकर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, विभिन्न जन प्रतिनिधियों एवं जनसामान्य आदि से प्राप्त सुझाव व प्रस्ताव को लेकर यदि किसी नागरिक को अपने क्षेत्र के मतदेय स्थल के संसोधन व परिवर्तन अथवा परिवर्धन के संबंध में कोई आपत्ति या सुझाव हो तो वह रविवार 19 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे तक अपना लिखित प्रत्यावेदन साधारण डाक अथवा मेल आईडी के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय रुद्रप्रयाग को प्रस्तुत कर सकते हैं।

अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी बताया कि विधानसभा स्थापित मतदेय स्थलों के संबंध निर्वाचक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों से प्राप्त मतदेय स्थलों की सूचना को लेकर छः सितंबर को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था। बताया कि विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ में कुल 171 तथा रुद्रप्रयाग में 184 मतदेय स्थल हैं।

 

जिनमें मतदाताओं के लिए दो किमी से अधिक पैदल दूरी, 1200 से अधिक मतदाताओं की संख्या के चलते नए मतदेय स्थलों एक ही भवन से एक से अधिक मतदेय स्थल को अन्य मतदेय स्थल में समायोजित करने, मतदेय स्थल भवन के क्षतिग्रस्त अथवा जीर्ण-शीर्ण होने के कारण अन्य शासकीय भवन में परिवर्तन किए जाने आदि को निर्धारित किया गया। इस संबंध में यदि कोई नागरिक अपनी आपत्ति, सुझाव या प्रस्ताव देना चाहते हों तो उक्त निर्धारित तिथि तक अपना लिखित प्रत्यावेदन साधारण डाक अथवा मेल आईडी कउबनउकमवतचहध्हउंपसण्बवउ के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय रुद्रप्रयाग को प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी आपत्ति, सुझाव व प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जाएगा।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top