डेंगू के बचाव को लेकर घरों में एकत्रित न होने दें पानी..
जिले में 30 सितंबर तक होगा डेंगू रोकथाम पखवाड़े का आयोजन..
रुद्रप्रयाग। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में डेंगू रोकथाम पखवाड़े के तहत आयोजित गोष्ठी में घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने देने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर डेंगू के कारण व बचाव पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में एपिडेमियोलॉजिस्ट डाॅ शाकिब हुसैन ने बताया कि अक्टूबर माह तक डेंगू के मच्छर पनपने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि घरों में कूलर, फूलदान, टंकी आदि ऐसी चीजें जहां पानी एकत्र हो सकता है वहां डेंगू मच्छर पनपने की आशंका बनी रहती है।
लिहाजा ऐसे स्थानों पर सप्ताह में एक बार सफाई जरूर करें। उन्होंने कहा कि डेंगू के मच्छर से बचाव हेतु पूरी बांहों वाले कपड़े पहनने, मच्छरदानी, मच्छर नाशक क्रीम, स्प्रे आदि का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने डेंगू के लक्षणों के बारे में बताया कि आकस्मात तेज सिर दर्द, बुखार होना, मांसपेशियों तथा जोड़ो में दर्द होना, शरीर में लाल चकते आना इसके लक्षण है। डेंगू से बचने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि डेंगू मच्छर को पनपने ही न दिया जाए। उन्होंने कहा है घरों के आस.पास पानी एकत्रित न होने दें, क्योंकि रुके हुए पानी में मच्छर पैदा हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि डेंगू रोकथाम के लिए जागरूकता के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग 16 से 30 सितंबर तक डेंगू रोकथाम पखवाड़े का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर पालिका अधिशासी अधिकारी सीमा रावत ने बताया कि नगर क्षेत्र में जलभराव वाले स्थानों पर साफ.सफाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने भी डेंगू से बचाव के लिए जानकारी प्रसारित करने पर जोर दिया। नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व ’कर्मचारी मौजूद रहे।
