देश/ विदेश

वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा..

वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा..

देश-विदेश: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने एक अलग ही चिंता पैदा कर दी है। पहले ही इस वैरिएंट को खतरनाक माना जा रहा है और इस बीच मुंबई में सामने आए एक मामले ने और भी हैरान कर दिया है। आपको बता दे कि मुंबई के घाटकोपर में एक 63 वर्षीय महिला की पिछले महीने यानी जुलाई में कोरोना से मौत हो गई थी और अब जो रिपोर्ट आई है, उसमें उसके डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

 

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि मृतक महिला पहले वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी थी, लेकिन उसके बावजूद वह संक्रमित हुई और फिर मौत हो गई। उस महिला को सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उसे घर में ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। अब ऐसे में समझा जा सकता है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट कितना संक्रामक और जानलेवा है।

 

साथ ही विशेषज्ञ कहते हैं कि यह जरूरी नहीं कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी डेल्टा प्लस वैरिएंट हर किसी के लिए घातक हो, लेकिन बुजुर्गों को अधिक खतरा जरूर है, क्योंकि उनकी इम्यूनिटी पहले से ही काफी कमजोर होती है और संक्रमण उन्हें और भी कमजोर कर देता है।

डेल्टा प्लस के लक्षण क्या हैं? 

1- तेज खांसी और जुकाम

2- गले में खराश

3- नाक बहना

4- सिर दर्द

5- सांस लेने में दिक्कत

इनमें से कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना की जांच कराएं और डॉक्टर से संपर्क करें।

डेल्टा प्लस से बचाव के उपाय क्या हैं? 

1- घर से बाहर जाएं तो एन-95 मास्क या डबल मास्क लगाएं।

2- घर से बाहर सुरक्षित शारीरिक दूरी का ध्यान रखें।

3- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भूलकर भी न जाएं।

4- समय-समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें।

5- बाहर से घर आएं तो तुरंत कपड़ों को धो कर सूखने के लिए धूप में डाल लें और नहा लें या हाथ-पैरों को अच्छी तरह से साबुन-पानी से धो लें।  साथ ही बाहर से लाए हुए सामान को डिसइंफेक्ट करना बिल्कुल न भूलें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top