उत्तराखंड

अब सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा जनपद रुद्रप्रयाग..

कैमरों की मदद से अपराधों पर लगेगी रोक, यात्रा के संचालन में मिलेगी सुविधा..

जिले में लगाये गये हैं 42 सीसीटीवी कैमरे..

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मनुज गोयल और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में बनाये गये सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उदघाटन किया। जनपद रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार सहित विभिन्न कस्बों व आवाजाही के महत्वपूर्ण स्थलों पर कुल 42 कैमरे लगाये गये हैं। इन कैमरों को लगाये जाने में जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग का महत्तवपूर्ण सहयोग रहा है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने सहमति देते हुये आवश्यक धनराशि स्वीकृत की थी। इस कार्य को पूर्ण कराये जाने के लिये ग्रामीण निर्माण विभाग को जिम्मेदारी दी गयी। जिसके बाद पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित किये गये 42 स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।

मुख्य कस्बा रुद्रप्रयाग के जीएमवीएन तिराहे पर 2, डाट पुलिया पर 2, मुख्य बाजार में 2, मोनी पान भण्डार के पास नये बस अड्डे पर 1, केदारनाथ तिराहे पर 3, बेलनी पुल पर 2, लोनिवि तिराहा टनल पर 2, चैकी मयाली क्षेत्रान्तर्गत मयाली बाजार में 2, चैकी घोलतीर पर 2, थाना अगस्त्यमुनि में थाने के प्रवेश-निकास द्वार पर 2, एसबीआई के प्रवेश द्वार अगस्त्यमुनि के पास बाजार में 1, मुख्य बाजार अगस्त्यमुनि पुलिस गुमटी के पास 2, पुराना देवल पुल तिराहे पर 2, चैकी तिलवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत तिलवाड़ा सुमाड़ी तिराहे पर 2, मुख्य बाजार तिलवाड़ा ग्रामीण बैंक के पास 2, थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत लमगौंण्डी तिराहा 2, मुख्य बाजार गुप्तकाशी 2, विश्वनाथ मन्दिर 1, अपर बाजार गुप्तकाशी 1, जीएमवीएन गुप्तकाशी के पास 1, एसबीआई गुप्तकाशी के पास 1, चैकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा फाटा 2, पुलिस चैकी फाटा के पास 1 आदि स्थानों पर कैमरे लगाये गये हैं। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि जनपद में सीसीटीवी कैमरे लगवाया जाना उनकी प्राथमिकताओं में रहा है।

 

लगाए गए इन कुल 42 कैमरों के मॉनिटरिंग केन्द्र उनसे सम्बन्धित निकटवर्ती क्षेत्र में बनाए गए हैं। जैसे कस्बा रुद्रप्रयाग के 14 कैमरों का मॉनिटरिंग केंद्र कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग तथा अगस्तमुनि क्षेत्र के अगस्त्यमुनि थाने पर व्यवस्थित किये गये हैं। आगामी समय में सभी को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ ऑनलाइन लिंक से जोड़ दिया जाएगा। इन लगाये गये कैमरों से जनपद में होने वाले अपराधों पर अंकुश लग सकेगा तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से बनाये रखने में सहायता मिल सकेगी।

 

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा गया कि पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग की यह पहल सराहनीय है और उनके द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस विभाग के अंदर निरन्तर अभिनव पहल की जा रही है। लगाए गए इन सीसीटीवी कैमरों से जनपद रुद्रप्रयाग के विभिन्न कस्बों में लगने वाले जाम से मुक्ति तो मिलेगी ही, जनपद में होने वाली केदारनाथ धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी काफी लाभदायक सिद्ध होंगे, साथ ही घटित होने वाले अपराधों पर भी अंकुश लग सकेगा। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री गणेश लाल कोहली, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग श्रीपति डोभाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल सहित अन्य मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top