आॅनलाइन अपराध समीक्षा बैठक, कोरोना से बचाव को लेकर की जा रही कार्यवाही पर चर्चा..
रुद्रप्रयाग: आॅनलाइन अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने कोरोना संक्रमण लहर से बचाव के लिए की जा रही कार्यवाही के साथ-साथ लंबित विवेचनाओं का निराकरण करने के निर्देश भी दिए। कहा कि कार्मिक स्वयं का बचाव करते हुए कोविड कफ्र्यू का पालन भी कराएं। इस अवसर पर एसपी ने दस कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित भी किया। आॅनलाइन अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पुलिस कार्मिकों को कोरोनाकाल में संयमित व्यवहार अपनाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने एवं वरिष्ठ नागरिकों की सूची के अनुसार उनकी कुशलक्षेम पूछे जाने के लिए निर्देशित किया।
भारी बारिश सम्बन्धी अलर्ट के दृष्टिगत सभी प्रभारियों को पूर्ण तैयारियों के साथ अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए। सभी थाना प्रभारी एवं प्रभारी साइबर सैल को साइबर अपराधों का अनावरण किए जाने, खोये हुए मोबाइल फोनों की रिकवरी करने, लघु निर्माण एवं वृहद निर्माण सम्बन्धी कार्यों का आंगणन तैयार करने, वार्षिक मरम्मत किए जाने योग्य विवरण समय से उपलब्ध कराने एवं लम्बित भूमि भवन सम्बन्धित प्रस्तावों पर कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया।
एसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रुद्रप्रयाग कुंवर सिंह बिष्ट, कांस्टेबल धर्मवीर व देवेन्द्र सिंह को मैन आफ द मन्थ के रूप में सम्मानित किया गया। जबकि कोरोनाकाल में आवश्यक पुलिस प्रबन्धन, निरोधात्मक कार्यवाही तथा मिशन हौसला के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले थाना प्रभारी गुप्तकाशी, निरीक्षक रविन्द्र शाह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग विजेन्द्र सिंह कुमांईं, कांस्टेबल पंकज आर्य, प्रमोद कुमार, रघुनाथ सिंह, पूनम व साधना को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अनिल मनराल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, नरेन्द्र सिंह, सुबोध कुमार ममगाईं समेत कई थाना व चैकियों के प्रभारी उपस्थित थे।
