उत्तराखंड

कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के लिए बनी पुलिस की 3 टीमें..

कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के लिए बनी पुलिस की 3 टीमें..

उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती रफ़्तार के चलते कोरोना को रोकने के लिए सरकार की ओर कई कदम उठाए जा रहे हैं। अब संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने 3 टीमें तैयार कर ली हैं। जो उनको ट्रेस कर रही हैं। इनका डेटा तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को दिया जाएगा।

 

आपको बता दे कि उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ने के पीछे संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोगों का पता नहीं चल पाना अहम वजह बताई जा रही हैं जिसको देखते हुए अब उत्तराखंड पुलिस ने तीन टीम बनाकर पुलिस को ऐसे लोगों की पहचान करने की जिम्मेदारी दी है, जो पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आए हैं और इधर-उधर घूम रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारनटीन में रखेगा। साथ ही किसी की तबियत बिगड़ी तो उनको जल्द मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी और साथ ही इनका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। उत्तराखंड पुलिस ने ड़ीआईजी एसडीआरएफ के नेतृत्व में 3 टीम बनाई हैं, जिन्होंने संक्रमित हुए व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगो की ट्रेसिंग शुरू कर दी हैं।

 

डीआईजी नीलेश भरणे का कहना हैं कि टीम ने कोरोना काल मे अभी तक 4 लाख 55 हज़ार लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की है, 40वी वाहिनी के कमांडेंट की टीम द्वारा हरिद्वार ,चमोली ,पौड़ी और रुद्रप्रयाग में ट्रेसिंग कर रही है, साथ ही आईआईआरबी फर्स्ट कुमाऊ और आईआईआरबी सेकंड देहरादून, टिहरी उत्तरकाशी में ट्रेसिंग कर रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top