उत्तराखंड

पुलिस ने तोता घाटी यातायात के लिए बनाया ये प्लान..

पुलिस ने तोता घाटी यातायात के लिए बनाया ये प्लान..

उत्तराखंड: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोता घाटी के पास सुरक्षा को देखते हुए 5बजे शाम से सुबह लगभग 6 बजे तक यातायात के लिये बन्द रहेगा, एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने बताया कि यह पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी हैं। तोता घाटी के पास चट्टान से बोल्डर गिर रहे हैं जो जोखिम भरा है, सड़क पर आवागमन कर रहे लोगों की सुरक्षा को देखते हु यह निर्णय लिया गया है। 12 मार्च से 31 मार्च तक यातायात ब्यवस्था इसी तरह रहेगी। शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने तोताघाटी में सड़क सुधारीकरण कार्य को देखते हुए यातायात बंदी के निर्णय को सख्ती से लागू करने के निर्देेश दिए हैं। इस अवधि में वाहन कीर्तिनगर-पीपलडाली-चंबा-खाड़ी-नरेंद्रनगर-ऋषिकेश मोटर मार्ग से आवाजाही करेंगे। फिलहाल शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्व रूप से बंद रहने का यह आदेश 12 मार्च से 31 मार्च तक बीस दिन के लिए प्रभावी रहेगा।
कौड़ियाला से तोताघाटी के बीच पहाड़ कटान का काम पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के लिए चुनौती बना हुआ है। गत वर्ष इस मार्ग में सड़क सुधारीकरण के लिए पीडब्लूडी की ओर से कई बार यातायात बंदी ली गई, लेकिन काम नहीं निपटा। लंबी इंतजारी के बाद अक्तूबर 2020 में सिर्फ छोटे वाहनों की आवाजाही बहाल हो पाई।

इसके बाद 23 दिसंबर को बस संचालन की अनुमति मिली, लेकिन मालवाहक वाहनों को अनुमति नहीं मिली। इसके अलावा जिला प्रशासन टिहरी ने शाम 6 से सुबह 5 बजे तक इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रखी थी।

मनाही के बावजूद इस मार्ग में रात्रि भर वाहन दौड़ रहे हैं। जिसके चलते मजदूरों को काम करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने कीर्तिनगर, देवप्रयाग, मुनि की रेती थानों को पत्र भेजते हुए शाम 6 से सुबह 5 बजे तक वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी किए हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top