चमोली में 13 साल के बच्चे ने की आत्महत्या..
उत्तराखंड: चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के ब्लॉक मुख्यालय में बीते रविवार को 13 वर्ष के नाबालिग बच्चे ने ऐसा कदम उठाया जिसके बारे में उसके मां-बाप ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। चमोली में एक 13 वर्ष के बच्चे ने छोटी सी नाराजगी पर फांसी लगाकर अपनी जिंदगी ख़त्म कर दी। बच्चे ने कमरे में दुपट्टे से लटक कर फांसी लगा ली। आपको बता दे की घर में किसी छोटी सी बात पर नाराज होने के बाद 13 वर्ष के बच्चे ने आत्महत्या करने की ठानी और फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी।
मृतक के परिजनों के अनुसार नाबालिक बच्चे की अपनी साइकिल को लेकर अपने भाई से हल्की कहासुनी हो गई थी। बस कहासुनी होने के बाद बच्चा अपने कमरे में गया और कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर दिया और पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बहुत देर से दरवाजा बंद रहने पर परिजनों को अनहोनी होने की आशंका हुई। उसके बाद उन्होंने दरवाजा खोल कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि मासूम बच्चा पंखे से लटक रहा था। इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया है। इस पूरे हादसे के बाद से ही मासूम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
