उत्तराखंड

घर बैठे मिलेगी युवाओं को संविदा पर नौकरी..

घर बैठे मिलेगी युवाओं को संविदा पर नौकरी..

जानें कैसे होगी ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया..

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अब युवाओं को सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन जमा करना होगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

उत्तराखंड: अब युवाओं को सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन जमा करना होगा। संबंधित प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद रिक्त पदों की सूचना प्रकाशित होते ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।

 

प्रदेश में अभी उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) और प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के माध्यम से सरकारी विभागों में संविदा पर भर्तियां होती हैं। विभाग अपनी जरूरत के हिसाब से दोनों एजेंसियों को पत्र लिखते हैं। जिसके बाद दोनों एजेंसियां युवाओं का चयन करते हैं और संबंधित विभाग को उनके नाम का पत्र भेजते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान बेरोजगारों को विभागों, उपनल और पीआरडी कार्यालयों के बीच आना-जाना पड़ता है।

आपको बता दे कि अभी तक उपनल के जरिये सिर्फ पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों की ही भर्ती हो सकती है। वहीं, पीआरडी के जरिये भी कुछ ही पदों पर भर्ती होती है। ऐसे में एक ऐसी आउटसोर्सिंग एजेंसी की जरूरत महसूस हुई जो सभी पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी संभाल सके। इसीलिए पिछले दिनों कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया था कि सेवायोजन विभाग को आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाया जाएगा।

अब ऐसे मिलेगी संविदा पर नौकरी..

सेवायोजन की वेबसाइट पर बेरोजगारों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उनके नाम, निवास और शैक्षिक योग्यता जैसी जानकारी प्रदान करने के साथ ही उन्हें कोई प्रासंगिक दस्तावेज भी संलग्न करना होगा। यह जानकारी सेवायोजन आउटसोर्सिंग कंपनी के पास सुरक्षित रहेगी। उसके बाद उस शैक्षिक आवश्यकता को पूरा करने वाले लोगों के नामों की एक सूची तब बनाई जाएगी जब कोई विभाग सेवा सेवायोजन को रिक्त पदों की संख्या भेजेगा। विभाग को यह सूची प्राप्त होगी और फिर चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top