देश/ विदेश

बेटे के शव को ई-रिक्शा में ले जाने पर मजबूर हुई मां..

बेटे के शव को ई-रिक्शा में ले जाने पर मजबूर हुई मां..

देश-विदेश: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है। एक बार फिर से देश में बीते 24 घंटे में पॉजिटिव केसों की संख्या 2 लाख 59 हजार से अधिक पाई गई है। स्वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को देश में कोरोना के 2 लाख 59 हजार 170 नए मामले दर्ज किए गए। इसी बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां किडनी की समस्या से जूझ रहे एक युवक की मौत हो गई, लेकिन अस्पताल से शव ले जाने के लिए कोई एम्बुलेंस नहीं मिली। जिसके चलते बेटे की मां ई-रिक्शा में ही शव को लेकर जाने पर मजबूर हुई।

 

जानकारी के अनुसार वाराणसी के BHU के सुंदरलाल चिकित्सालय में एक बुजुर्ग मां अपने बेटे की किडनी की समस्या के इलाज के लिए पहुंची थी। लेकिन वक्त पर इलाज नहीं मिलने से बेटे की मौत हो गई। लेकिन जब मौत के बाद भी बेटे के शव को एम्बुलेंस नहीं मिली, तो शव को पैरों के पास रखकर ई रिक्शा में ले जाने को मजबूर होना पड़ा। मृतक युवक जौनपुर का निवासी है। युवक मुंबई में काम करता था, लेकिन शादी के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यह आया हुआ था। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो वाराणसी इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उसे यहां पर भर्ती नहीं किया गया। ऐसे में युवक की मौत इलाज के इंतजार में हो गई।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top