महिला चोर ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाए 7 लाख के गहने..
सोशल : पलक झपकते ही कोई 7 लाख के गहने कैसे उड़ा सकता है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है. वायरल हो रहे वीडियो में महिला चोर दिखाई दे रही हैं. जो एक ज्वैलरी शॉप में बैठी हैं. वहां दुकान पर एक नहीं बल्कि दो लोग बैठे हैं जो महिलाओं को गहने दिखा रहे हैं.
इसके बावजूद भी कैसे दिनदहाड़े चोरी होती है, ये आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं.वीडियो में दिखाई देता है कि दुकानदार महिलाओं को गहने दिखाते हुए जैसे ही थोड़ा सा मुड़ता है तो चोर महिला कैसे गहने का बॉक्स उड़ा देती है.
लोग ये देख हैरान हैं कि चोरी दुकान की शेल्फ के अंदर रखे बॉक्स की होती है जो गहने से भरा होता है. खबर के अनुसार, ये वीडियो ग्वालियर की ज्वेलरी शॉप का है. चोरी करने वाली महिलाएं दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंची थीं.