उत्तराखंड

नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदाताओं को किया जागरूक..

नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदाताओं को किया जागरूक..

स्वीप की टीम ने मुख्य बाजार में लोगों से की मतदान की अपील..

 

 

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल और मुख्य विकास अधिकारी व नोडल आफिसर स्वीप नरेश कुमार के निर्देश पर मतदान के दिन मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड चुनाव कौथिग संदेश के माध्यम से पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

बुधवार को मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग में एक्सेल डेवलपमेंट एंड एजुकेशन सोसायटी टीम ने उत्तराखंड चुनाव कौथिग कार्यक्रम के माध्यम से विधानसभा निर्वाचन के तहत मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने के लिए अपने-अपने बूथ पर उपस्थित होने की अपील की। इसके लिए उत्तराखंड चुनाव कौथिग संदेश के माध्यम से नुक्कड़ नाटक द्वारा संदेश दिए गए। दल की ओर से तीन फरवरी को नगरासू व मयाली, चार फरवरी को बुढ़ना (नौसार) व कोटली में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

पंजीकृत अन्य दलों में देवभूमि उत्तराखंड सांस्कृतिक कला मंच की ओर से पांच फरवरी को बज्यूण में, छः फरवरी को टाट व बैंजी तथा सात फरवरी को चोपड़ा व चामक में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम किए जाएंगे। इसी तरह रुद्र कला समिति द्वारा पांच फरवरी को सेरा, छः फरवरी को खरगेड़ व बांसी तथा सात फरवरी को क्वीलाखाल व सकलाना में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डांडी कांठी महिला एवं पुरुष जागरुक उत्थान समिति द्वारा चंद्रनगर में छः को, ऊखीमठ व मक्कू में सात तथा आठ फरवरी को बसुकेदार व किमाणा तथा उत्सव गु्रप उत्तराखंड द्वारा आठ को बणतौली, नौ फरवरी को बणगांव व लुठियाण तथा दस फरवरी को पौंठी व कमोल्डी में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 

मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल स्वीप कार्यक्रम ने संबंधित अधिकारियों व पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के टीम लीडरों को निर्देशित किया कि जनपद के बूथ स्तर पर कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए जन जागरुकता कार्यक्रम करवाते हुए अधिक से अधिक लोगों को उत्तराखंड कौथिग संदेश देते हुए आयोजित गतिविधियों की फोटो एवं वीडियो उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top