उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग- पिथौरागढ़ में जबरदस्त भूस्खलन की चपेट में आया वाहन..

वाहन के परखच्चे उड़ने के बाद सुरक्षित हैं सभी यात्री..

वाहन में सवार थे 7 यात्री..

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ जिले में स्थित थल मुनस्यारी में एक हादसा होते-होते बच गया। गिरगांव के पास एक वाहन जबरदस्त भूस्खलन की चपेट में आ गया। वाहन के ऊपर एक बड़ा सा पत्थर और मलबा एक साथ गिरा। शुक्र रहा कि किसी को भी चोट नहीं आई और वाहन में मौजूद सभी 7 यात्री सुरक्षित रहे। वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं मगर अंदर बैठे यात्रियों में से किसी को भी एक खरोंच तक नहीं लगी। वाहन में सवार सभी लोगों ने गोलू देवता का शुक्रिया अदा किया है और कहा कि गोलू देवता के आशीर्वाद ने उनको इस मुसीबत से बचाया है।

 

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते गुरुवार की शाम को थल मुनस्यारी मार्ग पर एक वाहन 7 सवारियों को लेकर गुजर रहा था कि तभी गिरगांव के पास पहाड़ की तरफ से मलबा गिरने लगा। मलबे के चलते दलदल बनने से वाहन वहीं पर फंस गया। इस बीच वाहन में बैठे 7 यात्री बिना देरी किए बाहर निकल गए। तभी अचानक वाहन पर एक बड़ा पत्थर गिरा जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं प्रशासन ने मौके पर टीम भेजी और सड़क खोलने की कार्यवाही करवाई। गनीमत रही कि किसी को भी हादसे में गंभीर चोट नहीं लगी है और समय रहते सभी वाहन सवार बाहर निकल गए और गंभीर हादसा टल गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top