उत्तराखंड

उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान श्री राजेन्द्र धामी  बने कोच..

उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान श्री राजेन्द्र धामी  बने कोच..

 

उत्तराखंड: कहते हैं न सपने उन्ही के सच होते हैं जिनके सपनो में जान होती हैं। पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों में उड़ान होती है। जी हाँ यहाँ बात हो रही है व्हीलचेयर क्रिकेट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान में उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान श्री राजेन्द्र धामी की। पिथौरागढ़ ज़िलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जब पिछले महीने जॉइन करने के बाद देखा कि जब देश पैरालम्पिक में स्वर्णिम एतिहासिक प्रदर्शन कर रहा है वही श्री धामी जी मनरेगा में मज़दूरी करने पर मजबूर हैं।

 

जबकि वे एक सफल क्रिकेटर रहे हैं और उनके नाम अनेक उपलब्धियाँ हैं तब डी एम ने उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दिलवाने की ठानी । नियुक्ति पत्र मिलने के बाद राजेन्द्र धामी ने डी एम का शुक्रगुज़ार किया। उन्होंने कहा कि मैं डी एम साहब का शुक्रगुज़ार करता हूँ। जिन्होंने व्यक्तिगत संज्ञान लेते हुये मेरी वर्षों की पीड़ा को समझा , मेरे पास शब्द नहीं है कृतज्ञता व्यक्त करने के लिये । मैं कोच के तौर पर अपनी नई भूमिका में अपना बेहतरीन देने का भरसक प्रयास करूँगा । आपको बता दे कि राजेन्द्र धामी पिथौरागढ़ जिले के रायकोट गाँव के रहने वाले हैं। वो एमए बीएड भी कर  चुके हैं ।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top