ऋषिकेश में पेड़ से लटका मिला विदेशी नागरिक का शव..
उत्तराखंड: ऋषिकेश लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के भूतनाथ मंदिर के पास एक विदेशी नागरिक का शव पेड़ से लटका मिला है। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया हैं। वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह का कहना हैं कि शुक्रवार की दोपहर करीब 1:30 बजे वन दारोगा हरपाल गुसाईं जब अपनी टीम के साथ नीलकंठ पैदल मार्ग मोनी बाबा गुफा से आगे गश्त कर रहे थे। तो वह से करीब डेढ़ किलोमीटर पहाड़ी की ओर काफी दुर्गंध आ रही थी।
जब वन कर्मियों ने मौके पर जाकर देखा तो पेड़ से एक विदेशी का शव पेड़ से लटका हुआ था। जिसकी सूचना थाना लक्ष्मण झूला को दी गयी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल विदेशी के शव को एम्स की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की उम्र करीब 47 साल बताई जा रही है। प्रथमदृष्टतया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
