15 पेटी अवैध शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार..
मदमहेश्वर घाटी के जुगासू में अवैध खनन कर रहे वाहन सीज..
ऊखीमठ। तहसीलदार प्रशासन ऊखीमठ ने मंगलवार देर रात सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध खनन कर रहे दो वाहनों को कब्जे में लेकर सीज किया गया, जबकि अवैध अंग्रेजी शराब की सप्लाई कर रही सेंट्रो कार के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ कर आबकारी अधिनियम के तहत उचित कार्यवाही के लिए पुलिस के सुपुर्द किया।
मिली जानकारी के अनुसार मदमहेश्वर घाटी के जुगासू में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है, जिसका संज्ञान लेते हुए मंगलवार देर रात को तहसीलदार दीवान सिंह राणा के नेतृत्व में मदमहेश्वर घाटी में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा सघन चैकिंग अभियान में अवैध खनन कर रहे दो वाहनों को कब्जे में लिया गया।
अवैध खनन कर रहे दोनों वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है, जबकि पाली स्कूल धार में सेन्ट्रो कार से 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की सप्लाई कर रहे वाहन व दो व्यक्तियों पर कार्यवाही की गयी। सेंट्रो वाहन यूके 07 एफ 9817 से 7 पेटी सोलमेट एवं 8 पेटी मैकडॉवेल शराब बरामद हुई। वाहन में बैठे महेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी ग्राम बावई एवं अशोक पुत्र छोटिया निवासी ग्राम पठाली को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना ऊखीमठ में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया। वहीं दूसरी ओर कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने नेपाली के रहने वाले हीमाल बहादुर पुत्र मन बहादुर से 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पाये जाने पर गिरफ्तार किया। इसके विरूद्ध कोतवाली सोनप्रयाग में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
