उत्तराखंड

तल्लानागपुर व दशज्यूला क्षेत्र के धार्मिक व पर्यटन स्थलों को किया जायेगा विकसित: शैला..

तल्लानागपुर व दशज्यूला क्षेत्र के धार्मिक व पर्यटन स्थलों को किया जायेगा विकसित: शैला..

विधायक ने दशज्यूला व नागपुर क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण कर सुनी समस्याएं..

रुद्रप्रयाग:  केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने तल्ला नागपुर व दशज्यूला क्षेत्रों के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनी तथा जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आम जनता के सहयोग से भाजपा को जनपद की दोनों विधानसभाओं में प्रचण्ड बहुमत मिला है।

उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में फैली समस्याओं के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी तथा दोनों क्षेत्रों में तीर्थाटन, पर्यटन की अपार सम्भावनाये हंै, इसलिए तीर्थाटन, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र कार्ययोजना तैयार की जायेगी

केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने तल्ला नागपुर के कोल्लू, भन्नू, चोपता, खडपतियाखाल, घिमतोली व दशज्यूला क्षेत्र के आगर, कोखण्डी, जागतोली, बैजी काण्डई, जग्गी काण्डई, क्यूडी, ढूंग, जरम्वाड सहित विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आम जनमानस के अपार सहयोग व स्नेह से विगत फरवरी में समपन्न हुए राज्य के पाचवें विधानसभा में जनपद की दोनों सीटों में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिलने का श्रेय जनता व कार्यकर्ताओं को जाता है।

उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है तथा हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। उन्होंने कहा कि तल्ला नागपुर व दशज्यूला में तीर्थाटन, पर्यटन की अपार सम्भावनाये हंै इसलिए दोनों क्षेत्रों में तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार की जायेगी।

उन्होंने कहा कि तल्ला नागपुर के अन्तर्गत तुंगनाथ मन्दिर फलासी-कार्तिक स्वामी, खडपतियाखाल नैणी देवी, घिमतोली नैणी देवी तथा दशज्यूला के अन्तर्गत जागतोली कोटखाल तथा जागतोली नैणी देवी पैदल ट्रैकों को विकसित किया जाता है तो दोनों क्षेत्रों में तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है, जिससे स्थानीय युवाओं के सन्मुख स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ स्थानीय उत्पादों को भी बढावा मिल सकता है।

विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि दोनों क्षेत्रों के सीमांत इलाकों में होम स्टे योजना को बढ़ावा देने से गांवों से होने वाले पलायन पर रोक लग सकती है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गम्भीर बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन नेगी, मगन सिंह नेगी, पंचम नेगी, सुनीता सेमवाल, महेन्द्र नेगी, लक्ष्मण बर्त्वाल, हरीश नेगी सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top