उत्तराखंड

बिग-ब्रेकिंग: पहली बार युवा देंगे टैबलेट के माध्यम से ये परीक्षा..

बिग-ब्रेकिंग: पहली बार युवा देंगे टैबलेट के माध्यम से ये परीक्षा..

उत्तराखण्ड: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक के 158 रिक्त पदों व विज्ञापन नगर पालिकाओं, नगर निकायो में लेखा लिपिक के 142 रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

इस परीक्षा की अनुमानित तिथि मार्च, 2021 प्रस्तावित की गयी थी। वर्तमान में आयोग द्वारा इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है । लेखा लिपिक पद हेतु ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 15.03.2021 को 02 पालियों में (प्रथम व द्वितीय) व दिनांक 16.03.2021 को प्रथम पाली (प्रातः 09:30 बजे से 11:30 बजे के मध्य ) आयोजित की जायगी। वैयक्तिक सहायक पद हेतु ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 16.03.2021 को द्वितीय पाली (अपरान्ह 02:00 बजे से सायं 04:00 बजे के मध्य) व दिनांक 17.03.2021 को 02 पालियों में (प्रथम व द्वितीय) आयोजित की जायगी यह परीक्षायें देहरादून के-11, हरिद्वार के-05, पौड़ी गढ़वाल के 01, टिहरी गढ़वाल के 01, उत्तरकाशी के 01, चमोली के 01, नैनीताल के 06. अल्मोड़ा के 01, पिथौरागढ़ के 01, चम्पावत के 01 व बागेश्वर के 01 परीक्षा केन्द्रों अर्थात कुल 30 परीक्षा केन्द्रों पर 03 दिवसों में आयोजित की जाएगी।

 

प्रथम बार परीक्षा के लिए टैबलेट का प्रयोग..

राज्य में परीक्षा के लिए उचित कम्प्यूटर केन्द्रों की कमी है। विशेष रूप से राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में इनके अभाव के कारण अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, उत्तरकाशी व पौड़ी गढ़वाल में पायलट बेसिस पर 465 टैबलेट्स का प्रयोग ऑनलाइन परीक्षा के लिए किया जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष एस राजू द्वारा टैबलेट पर परीक्षा का शुभारम्भ किया गया टैबलेट व कम्प्यूटर के परीक्षा प्रारूप में कोई अंतर नहीं है बल्कि यह और भी यूजरफ्रैंडली है क्योंकि इसे मोबाइल फोन की तरह स्कीन टच करके अभ्यर्थी अपने उत्तर, रिस्पांस दे सकते हैं। कम्प्यूटर पर अभ्यर्थी उत्तर के लिए माउस का उपयोग करते है। इससे ऑनलाइन परीक्षाओं में आयोग ने एक और कदम बढ़ाते हुये राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए लंबी यात्रा व व्यय से राहत देने का प्रयास किया है। महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी इस कार्य से बड़ी राहत मिलेगी।

 

अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र यथासंभव दिनांक 08.03.2021 तक जारी होंगे जिसमें परीक्षा केन्द्र, परीक्षा समय तथा अन्य दिशा-निर्देश अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ आयोग वेबसाइट www.ssc.uk.gov.in उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में निर्धारित तिथि, शिफ्ट व परीक्षा केन्द्र को भली भांति चेक कर परीक्षा हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top