उत्तराखंड

तहसीलवार आयोजित होने वाले शिविरों को लेकर दिए निर्देश..

तहसीलवार आयोजित होने वाले शिविरों को लेकर दिए निर्देश..

तहसीलवार आयोजित होने वाले शिविरों को लेकर दिए निर्देश..

रुद्रप्रयाग। जनपद के अंतर्गत बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने को लेकर विकास खंडवार व तहसीलवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न स्थलों पर तीन सितंबर से आयोजित होने वाले शिविरों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी (प्रभारी) मनविंदर कौर ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष स्वरोजगार स्थापना के लिए कैंप आयोजित कर उनसे संबंधित विभागों तथा बैंकों का संयुक्त कैंप आयोजित कर आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकासखंड ऊखीमठ सभागार में तीन सितंबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाले शिविर के लिए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को प्रभारी नामित किया गया है।

 

खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ को सहायक प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह छह सितंबर को विकास खंड अगस्त्यमुनि सभागार में मुख्य कृषि अधिकारी को प्रभारी तथा खंड विकास अधिकारी को सहायक प्रभारी बनाया गया है। आठ सितंबर को विकासखंड जखोली के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रभारी, खंड विकास अधिकारी जखोली को सहायक, 10 सितंबर को तहसील ऊखीमठ सभागार के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी को प्रभारी, जबकि सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) को सहायक प्रभारी, 13 सितंबर को विकास भवन सभागार में आयोजित होने वाले शिविर को लेकर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को प्रभारी, जबकि ज्येष्ठ मस्त्य निरीक्षक को सहायक प्रभारी बनाया गया है।

 

तहसील रुद्रप्रयाग के सभागार में 18 सितंबर को सहायक निबंधक सहकारिता को प्रभारी, जबकि जिला बचत अधिकारी को सहायक प्रभारी बनाया गया है। 20 सितंबर को तहसील जखोली सभागार में होने वाले शिविर के लिए पर्यटन अधिकारी को प्रभारी, जबकि सहायक निदेशक डेरी को सहायक प्रभारी बनाया गया है।

 

उन्होने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारी व शिविर प्रभारियों द्वारा उक्त आयोजित कैंपों के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, दीनदयाल आवास गृह आवास (होम स्टे) योजना, दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना, जिला योजना ट्रैकिंग एक्शन सेंटर, कैश लिमिट के ऋण सहित अन्य विभाग की योजनाओं के ऋण संबंधी आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने निर्धारित तिथियों में आयोजित होने वाले शिविरों हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। साथ ही आवेदकों की समस्याओं का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top