उत्तराखंड

उत्तराखंड में आज से बदल गया स्कूल खुलने का समय, पढ़िए पूरी खबर..

उत्तराखंड में आज से बदल गया स्कूल खुलने का समय, पढ़िए पूरी खबर..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में ग्रीष्म काल के समय के अनुसार स्कूल खुल रहे थे। अब तक स्कूल सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुल रहे थे लेकिन 1 अक्टूबर यानी आज से इसका समय बदल गया है। शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही आदेश जारी कर दिया गया था कि 1 अक्टूबर से उत्तराखंड के सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे खुलेंगे।

 

स्कूल सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुलेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि गाइडलाइन का पालन करें। एस ओ पी का अनुपालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चे केवल 4 घंटे पढ़ाई करेंगे लेकिन शिक्षकों को स्कूल बंद होने के समय पर ही स्कूल से जाना होगा। निर्देशों के अनुसार स्कूल में मात्र 4 घंटे शिक्षण कार्य किया जाना है, साथ ही एमडीएम और असेंबली को अग्रिम आदेशों तक स्थगित रखा गया है।

 

पूर्व के शासनादेश में स्कूल संचालन का समय शीतकालीन हेतु 9:30 प्रातः से 3:30 अपराह्न तक निर्धारित है लेकिन कोविड- 19 हेतु जारी एस ओ पी के क्रम में अभी भी मात्र 4 घंटे ही शिक्षण कार्य विद्यालयों में होगा शिक्षक निर्धारित समय तक अपनी उपस्थिति बनाए रखेंगे अतः छात्र छात्राओं के लिए प्रातः 9:30 बजे से 1:30 बजे तक स्कूल का समय निर्धारित होगा। लेकिन शिक्षक साथ 3:30 बजे तक स्कूल में ऑनलाइन एवं अन्य काम करेंगे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top